Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चान्दन बिहारो गांव में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता- पंकज मिस्त्री, बांका

चान्दन/बांका:  चान्दन प्रखंड के बिहारो गांव में  मारपीट कर गोविंद यादव का माथा फोड़ दिया। जिसे चान्दन स्वास्थ्य केंद्र में गोविंद यादव की पत्नी ने इलाज करवाया। गोविंद यादव ने बताया कि हमारे गांव के बहियार में हमारे  12 वर्षीय नाती भवेश यादव गाय चरा रहे थे जो भरत मांझी एवं गिरधारी मांझी ने हमारे नाती को उठा के ले जाने का प्रयास कर रहा था ।  इस पर हम विरोध किए तो हमारे साथ मारपीट कर माथा फोड़ दिया। गोविंद यादव की पत्नी ने बताएं कि हमारे पुत्र नहीं है  जिसके कारण अपने नाती को रखते हैं। भवेश यादव लगभग 12 साल का हमारे नाती है जो इसे हम अपने पास रखते हैं। भरत मांजी और गिरधारी मांझी बराबर पीने खाने के लिए खर्च हमसे मांगा करते हैं और नहीं देने पर हमारे पति गोविंद यादव के साथ मारपीट बराबर करते हैं। आज भी खाने पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था जो नहीं देने पर हमारे पति को मारकर माथा फोड़ दिया। जिसको लेकर चान्दन थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया। आवेदन प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने गोविंद यादव को आश्वासन दिया कि मामले को जांच कर उचित करवाई किया जाएगा।