Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

खुदीलौग गांव में डेढ़ माह से बिजली नहीं, ग्रामीण परेशान //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)

सरायकेला जिला के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के जानुम पंचायत के खुदीलोग गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब है। इसके कारण खुदीलौग में 50 से 60 घरो  में बिजली से वंचित हैं। ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ महीने से बिजली नहीं है और बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के प्रति आक्रोश है। ग्रामीणों ने यथाशीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। मौके पर ग्रामीणों मंगल चन्द्र महतो,  डा॰विकाश महतो, आदि ग्रामीण उपस्थित थे।