
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/बाराचट्टी । बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जांच चौकी सूर्यमंडल के पास वाहन जाँच के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया।
पुलिस को यह उपलब्धि मंगलवार को मिली है। जहाँ बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस ने एक पिकअप वैन में लदी करीब 94 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार सिंह बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप झारखंड की ओर से बिहार आ रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया। इसी क्रम में झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वैन को जाँच के लिए रोका गया। जाँच के क्रम पिकअप वैन जिसका रजिट्रेशन न0 बी आर 06 जीबी-1721 से 94 कार्टून में लगभग 2256 बोतल कुल 846 लीटर शराब बरामद किया गया।
बरामद शराब की कीमत लगभग 4 लाख से ऊपर बताई जा रही है।वही मौके से पुलिस के जवानों ने पिकअप समेत चालक का धर दबोचा।वाहन और चालक को थाना लाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चालक सह शराब तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान विकास कुमार निवासी दलसिंह सराय समस्तीपुर का है, जो आसनसोल से शराब लोड कर समस्तीपुर जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
