संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
नीमडीह : सेवा सर्वोपरि समिति सरायकेला खरसावां , झारखंड की ओर आगामी दिनांक 12 सितंबर 2021 दिन रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चौका हाई स्कूल में रक्तदान शिविर आयोजित हेतु सभी सेवा सर्वोपरि समिति के सभी समाजसेवी चौका थाना अंतर्गत बांसा मोड़, बांसा बस्ती, छातरडीह , पालगम आदि गांव में ग्रामवासियों एवं रक्त दाताओं मिले और आगामी शिविर हेतु प्रेरित किए । इस अवसर पर मिथलेश महतो, प्रकाश महतो,अभिषेक साव,धर्मेंद्र महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित थे ।


