Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चौका कांड्रा मुख्य मार्ग पर बस और कार में भीषण टक्कर//LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाद सूत्र-नविन चन्द्र महतो (सरायकेला)

सरायकेला जिला के चौका-काड्रा  मार्ग के घाटदुलमी घाटी के पास एक स्विफ्ट कार को विपरीत दिशा से आ रही बस ने मारी जोरदार टक्कर, दो लोगो की मौके पर हुई मौत, दो घायल, दोनो घायलों को इलाज के लिए चांडिल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, बस को पुलिस ने जब्त कर लिया किया , बस का ड्राइवर मौके पर फरार हो गया।, एक मृतक तिरुलडीह के निवासी है।
 मृतक समीर अंसारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी का बेटा है। चाईबासा से रांची जा रही (एसएनइएच ट्रैवल) नामक बस व चौका की ओर से जगन्नाथपुर जा रही स्विफ्ट कार के बीच घाटदुलमी घाटी में जोरदार सीधी भिड़ंत हो गई। तिरुलडीह निवासी मृतक समीर अंसारी शक्रवार को दोपहर तीन बजे नमाज अदा करने के बाद अपने मामाघर ईचागढ़ के गौरांगकोचा आया था. शनिवार की सुबह समीर अंसारी अपने स्विफ्ट कार से अपने  मामा का बेटा फिरोज अंसारी, उसकी पत्नी रेशमा खातून व चार वर्षीय बेटे नियाज अंसारी को लेकर जगन्नाथपुर जा रहा था.