संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया। बैरागी स्थित केशव स्मृति कार्यालय में कोरोना महामारी के तीसरी लहर के रोकथाम हेतु कोरोना आरोग्य मित्र संचालन टोली के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राध्यापक चिकित्सक डॉ० के के लोहानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह ओमप्रकाश त्रिवेदी एवं कोरोना आरोग्य मित्र संचालन टोली के जिला संयोजक विनय मिश्रा ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किए।
प्रशिक्षण के दौरान डॉ० लोहानी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी एवं उससे बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। तथा कोरोना के सामान्य एवं गंभीर लक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यकर्ताओं को बताया गया कि हम सभी को सचेत रहना है और तरह तरह की भ्रांतियों से बचना है तथा इन भ्रांतियों से समाज को भी बचाना है। अंत में डॉ० लोहानी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं कोरोना का टीका लगवाने का संदेश दिए। प्रशिक्षण कुल 4 सत्र में हुआ, जिसमें जिले भर से 30 कार्यकर्ता भाग लिए।


