शिक्षक दिवस के मौके पर लाईव न्यूज़24 के टीम को बिहार के समस्तीपुर जिला से अशोक "अश्क" ने भेजी है.
आज शिक्षक दिवस के मौके पर दो दोहे गुरु को समर्पित
गुरु चरनन मे जो पड़ा, पाया उसने ज्ञान ।
गुरु महिमा जिस पर हुई, जग में हुआ महान ।।
गुरु अपमान न कीजिये, झुक कर लें आशीष ।
तीनों लोकों में कौन है, इनसे बड़ा वागीश ।।
राम कृष्ण भी मानते, गुरु की महिमा महान ।
कोय नहीं समतुल्य हैं, चाहे हों भगवान ।।
गुरु वाणी अमृत मिले, खुले मोक्ष का द्वार ।
गुरु वाणी को धारिये, तब होगा उद्धार ।।
फ़ोटो- अशोक "अश्क"


