संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
सेवा सर्वोपरि समिति,सराइकेला खरसावां झारखण्ड द्वारा आगामी 12 सितंबर 2021 दिन रविवार को स्थान चौका हाई स्कूल में समय 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित हेतु समिति के संरक्षक सनातन गोराई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया जिसमें शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए एक कमिटी बनाई गई। जिसमे अध्यक्ष दिवाकर सिंह , उपाध्यक्ष दिलीप राणा व गुरुचरण साव ,सचिव नयन सिंह सहसचिव आसिश सिंह, कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, मार्गदर्शक के रूप में खगेन महतो, आकाश महतो,स्वपन महतो,मनोज वर्मा ,युधिष्ठिर महतो को बनाई गई। सनातन गोराई ने बताए कि शिविर रांची रिम्स ब्लड बैंक के सहयोग से किया जाएगा। ज्ञात हो कि रांची के कई सारे हॉस्पिटल में हमारे क्षेत्र के अनेक पेशेंट भर्ती होते ओर वक्त पर रक्त मिलने के अनेकों का जान भी चल जाते है। ओर इसी समस्याओं को देखते हुए चौका में एक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर मोहिनी मोहन महतो, राहुल महतो,अरूप महतो,दीपांकर सिंह, धन्नेंजय महतो, रमेश प्रमाणिक , विजय महतो एवं काफी समाजसेवी उपस्थित थे।


