संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत काहुदाग पंचायत ग्राम पड़िया में तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब गए गए थे. इसी दौरान अधिक पानी में जाने से दोनों डूब गए और दोनों की मौत हो गई.
मृत दोनों बच्चों की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार जबकि दूसरे बच्चे कि पहचान मृतक के घर मे किराए पर रह रहे शम्भू पंडित नवादा जिला निवासी के पुत्र आनन्द कुमार उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चों पड़िया से एक किलोमीटर दूर स्थित एक तालाब में नहाने के लिए गए थे तालाब में अधिक गहराई होने की वजह से पानी मे डूबने से दोनो बच्चों की मौत हो गया। घटना लगभग 12 बजे दोपहर का है। इस दरम्यान जब साथ में गए बच्चों ने देखा कि दोनों तलाब के गहरे पानी में डूब रहे हैं तो उन बच्चों ने घरवालों को मामले की जानकारी दी. बच्चों की खबर मिलते ही ग्रामीण तालाब पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव को तालाब से निकाल कर घर लाया गया. घटना के बाद गांव में मातम छा गया वही घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और पोस्टमाटम के लिए दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए मगध मेडिकल सह अस्पताल गया भेज पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और मामला दर्ज करने की बात कह रही है।


