गया जिला के डोभी थाना अंतर्गत कांड संख्या 292/21 के फरार चल रहे अभियुक्तों को डोभी पुलिस ने किया गिरफ़्तार। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 292/21धारा 341/ 323/342/307/504/34 के भादवी दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सतेंद्र यादव और सूरज यादव को स्थानीय थाना अंतर्गत भलुआ से गिरफ़्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को कागजी प्रक्रिया करने के बाद जेल भेज दिया गया।


