
न्यूज़ डेस्क : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई स्थित कमलपुर चौक के समीप मंगलवार दोपहर तीन हथियारबंद बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए कई राहगीरों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने राहगीरों के साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने पीड़ित राहगीर मोहनी के मोहम्मद अरशद से 5600 रुपये तो पहुंसरा के रमेन्द्र कुमार निधि का मोबाइल ही छीन लिया। इस दौरान दौरान इन बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग फायरिंग कर दहशत फैला दिया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रानीगंज पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, दारोगा संजीत कुमार, मैनुउद्दीन, हरेंद्र कुमार दलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस आते देख तीनों बदमाश बाइक से ठेकपुरा नहर की और भागने लगे। डीएसपी प्रकाश कुमार व पुलिस बल ने खदेड़कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया। डीएसपी ने सबसे पहले बदमाशों से हथियार अपने कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ा।
इस बीच जब बदमाशों को पुलिस थाना लाने के लिए गाड़ी में बैठा रही थी कि स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये ओर तीनों बदमाशों की पिटाई करने लगे। ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए आसपास के थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस टीम ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया। ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में कुछ पुलिस वाले चोटिल हो गए।
बदमाशों को पीटने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों में रानीगंज थाना क्षेत्र के भोड़हा पंचायत के सरोज यादव पिता महानंद यादव, पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना क्षेत्र के दिलखुश कुमार पिता कुमोद यादव और मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के राजा कुमार पिता सरयुग यादव शामिल हैं। इन बदमाशों के पास से एक देशी कट्टा, एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
तीनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की बात सामने आयी है। कई जिले के थानों में लूट व हत्या के मामले दर्ज है। अन्य जिलों की पुलिस से भी संपर्क अन्य आपराधिक मामले को खंगाला जा रहा है।
