
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज को शासकीय भूमि में अतिक्रमण के मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी। प्राप्त शिकायत में ग्राम पुरानडीह के चोर पहरी में राइस मिलर द्वारा शासकीय भूमि में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी। शिकायत पर कार्यवाही करते हुए अनुभाग अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री अभिषेक गुप्ता व तहसीलदार, रामानुजगंज श्री विवेक चंद्रा के द्वारा मौके की जांच की गई। मौके पर पाया गया कि संबंधित भूमि के चारों तरफ वन भूमि है तथा राजस्व अमले द्वारा स्थिति को और स्पष्ट करने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत यह निर्णय लिया गया कि उक्त प्रकरण में संयुक्त टीम बनाकर जांच उपरांत आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान जिला खाद्य अधिकारी श्री शिवेंद्र काम्टे, वन विभाग के रेंजर, पटवारी तथा बीट गार्ड उपस्थित थेे।
