
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वन विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता तोड़ने का योजना है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को एक रोजगार का अवसर प्राप्त होता है और अपना जीवन यापन करने के लिए मदद मिल जाती है लेकिन कुछ चुनिंदा लोग इसे बिजनेस बना कर करने पर विवश हो जाते हैं जिसके लिए इस बिजनेस को रोकने के लिए वन विभाग अमला के द्वारा उड़नदस्ता टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से जो तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे हैं उनके खिलाफ उनकी अवैध तेंदूपत्ता जब्त करने हेतु उड़नदस्ता टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा करने के लिए उड़नदस्ता के टीम हमेशा सक्रिय रूप से तैयार रहती है।
इसी दौरान 17 मार्च 2021 को गश्ती के दौरान सनावल सर्कल के ग्राम पंचायत सिलाजु में झारखंड के लेबर से अवैध तेंदूपत्ता खरीदी करते हुए ग्राम पंचायत सिलाजू के सतीश गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता जाति तेली को पकड़ा गया उक्त तेंदूपत्ता को जप्त कर सनावल सर्किल कैंपस में सुरक्षित रखकर वहां के स्टाफ को आगे की कार्रवाई कराया गया कुल लेबर की संख्या 14 और जप्त की गई तेंदूपत्ता 2015 गड्डी था इस संदर्भ में उपवन क्षेत्रपाल अधिकारी ने कहा की तेंदूपत्ता को बिजनेस बनाकर करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई हमेशा जारी रहेगी तेंदूपत्ता एक आय का लाभ मात्र है पर इसे बिजनेस बना कर जो करना चाहेगा उसके खिलाफ वन विभाग हमला सख्त कार्रवाई करेगी।
