
न्यूज़ डेस्क : बिहार के राजधानी पटना स्थित पारस हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला जोकि आईसीयू में भर्ती थी उसकी मौत हो गयी है. मालूम हो कि महिला की बेटी द्वारा हॉस्पिटल में महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप अस्पताल के स्टाफ पर लगाया था. वहीं, अब महिला की मौत के बाद महिला की बेटी थाने एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गयी है. इसके साथ ही बेटी ने में कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, महिला के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां आईसीयू में एडमिट करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दरअसल, उसकी बेटी जब आईसीयू में पहुंची तब उसने देखा था कि उसकी मां को बेड में बांध कर रखा गया है. वहीं ने में हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ से पुछा तो था कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए ऐसा किया गया है.
लेकिन बेटी के द्वारा उसकी मां से पुछा गया कि तब उसकी मां ने हॉस्पिटल में उसके साथ हॉस्पिटल गलत होने की बात कही थी. साथी ही बेटी द्वारा इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया है. हालांकि, इस मामले में जांच की गयी थी और अस्पताल प्रबंधन ने तथ्यों के आधार पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए गलत बताया था. वहीं, इसको लेकर कल जाप के महिला समर्थकों द्वारा भी पारस हॉस्पिटल के बाहर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला था. वहीं, अब महिला की मौत के बाद बेटी द्वारा कार्रवाई करने और आरोपियों को सजा देने की मांग की जा रही है.
