
मार्गोमुंडा मधुपुर के कपड़ा व्यवसाई सोमवार को उधार वसूली कर वापस लौट रहे थे। तभी पंदनिया पुल के निकट दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार मास्क पहने अपराधियों ने माधुपुर के कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद शहाबुद्दीन से हथियार के बल पर 4 लाख 64 हजार रुपए लूट लिए। लूटने के बाद भागने के दौरान अपराधि की एक अपाचे बाइक खराब हो गई। बाइक खराब देख व्यवसाय शहाबुद्दीन ने हल्ला किया। अल्लाह सून ग्रामीणों ने अपराधियों को घेरने लगे चारों तरफ से एक दादेहर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही जंगल की ओर भाग निकले जबकि दूसरी हॉरनेट बाइक पर दो अपराधी पहले ही भाग चुके थे।सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस भी तुरंत पहुंचे।
घटना की जानकारी मिलते ही मधुपुर एसडीपीओ बिनोद रावानी, पुलिस अधीक्षक राम दयाल मुंडा, मार्गो मुंडा थाना प्रभारी खदी कुजूर मधुपुर के एसआई चंदन दुबे समेत पुलिस टीम पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद छापेमारी शुरू कर दी है ऐसे ही बिच सारठ एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह,देवघर मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा इनके अलावा पथरोल, करौं, पथरडा आदि थाना की पुलिस टीम भी पहुंची, और सभी के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से अपाचे(जे एच 15 आर 8800) बाइक बरामद कर लीया है लेकिन हवाई घटनास्थल से खोखा अभी तक बरामद नहीं हुआ है। सारठ, कुकरहा लुट के बाद अब पुलिस ने भी कमर कस ली है। आपको बता दें कि पीड़ित व्यवसाई का मधुपुर के थाना रोड में कपड़े की एक दुकान है। व्यवसाय खुद को मंत्री हफिजुल हसन के भाई मो•इकराम का साडू बता रहे हैं घटना को लेकर मार्गो मुंडा थाना में लूट का मामला दर्ज किया गया है।
