Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

विक्लांग, वृद्ध एवं असहाय लोगो को वैक्सीन पहुँचाने के लिए संजीविनी रथ का किया गया संचालन // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवादसूत्र- सुभाष गुप्ता, राउरकेला
सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला में आज से संजीविनी रथ का शुभारंभ किया गया है I राउरकेला सरकारी हॉस्पिटल से आज राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक, राउरकेला म्युनिसिपल्टी कारपोरेशन के कमिश्नर दिव्या ज्योति परिडा, व अतिरिक्त ज़िला पाल अबोली सुनील नरवाने की उपस्थिथि में राउरकेला विधायक सारदा प्रसाद नायक द्वारा संजीविनी रथ को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया I 
संजीविनी रथ के द्वारा विक्लांग, वृद्ध व जो लोग वैक्सीन सेंटर तक नहीं पहुँच पा रहे हैं उन तक संजीविनी रथ के द्वारा वैक्सीन पहुंचाई जाएगी, ताकि कोई भी वैक्सीन से वंचित ना रह जाए I अभी एक संजीविनी रथ की सुरुवात की गयी है, व आगमी दिनों में इसकी सख्या बढ़ाई जाएगी ऐसा कमिश्नर द्वारा बोला गया है I