
ओडिशा के सुंदरगढ़ के बड़गॉव अंतर्गत पामरा गॉव में नारद कुमार बिस्वास की दवा दूकान को स्थानीय लोगों की शिकायत मिलने पर बड़गॉव तहसीलदार सरोज कुमार प्रुसेठ, अतिरिक्त तहसीलदार बिनय कुल्लू, व पुलिस अधिकारी अनिल कुमार नायक की उपस्थिति में शील कर दिया गया है।
मिली सुचना के अनुसार इस दवा दूकान की अनुज्ञापत्र (लाइसेंस) 2019 तक थी I इसके बाद से अनुज्ञापत्र का नवीनीकरण नहीं किया गया था, जिसकी वजह से इस दवा दूकान को अधिकारियों के द्वारा सील कर दिया गया है I
