Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

लॉकडाउन में होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, मौके पर 4 युवक-युवतियां हुए गिरफ्तार // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज़ डेस्क : हरियाणा के हिसार जिले में लॉकडाउन के दौरान होटल में सेक्स रैकेट चल रहा थाा.  डीएसपी हेडक्टर्वार अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी अर्बन एस्टेट की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारर दो लोगों को देह व्यापार करवाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. मामले में डीएसपी, एएसपी उपासना व अर्बन एस्टेट थाना और चौकी टीम ने बोगस ग्राहक की मदद से देह व्यापार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने होटल मालिक सुरेश कुमार व होटल मैनेजर विवेक और दो युवकों व दो युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा.

पुलिस टीम ने पुलिस कर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर 500 रुपये का एक नोट देकर भेजा. कुछ देर बाद बोगस ग्राहक के इशारे पर टीम वहां पहुंची तो वहां रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर ने अपना नाम जिले के चौधरीवास गांव निवासी विवेक बताया. टीम ने वहां गल्ले की तलाशी ली तो बोगस ग्राहक को दिया 500 रुपये का नोट बरामद किया. अंदर चेक किया तो वहां दो महिला व दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले.

लॉकडाउन में होटल खोलने का भी केस दर्ज
होटल में देह व्यापार करवाने के जुर्म में धारा 269, 270 और 188 के तहत केस दर्ज किया गया. लॉकडाउन के समय आरोपी ने होटल खोलकर महामारी को बढ़ावा देने पर आरोपितों पर केस दर्ज किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपितों को अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.