
रामानुजगंज एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सचिव राहुल बर्मन एवं जिला अध्यक्ष तौहीद राजा ने एनएसयूआई सेवा रथ के माध्यम से नि:शुल्क सेवा रथ शुरू किया गया जिसे प्रतीक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शन में शुरू की गई नि:शुल्क एंबुलेंस के संबंध में एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक प्रतीक सिंह ने कहा कि इस एंबुलेंस से रामानुजगंज नगर सहित आसपास के लगभग 20 ग्राम पंचायतों के कोरोना मरीजों को इसकी सुविधा मिल सकेगी एंबुलेंस कोरोना मरीजों को उनके घर से कोविड अस्पताल आरागाही व आरगाही सेंटर से उनके घर तक पहुंचाने का काम करेगी।
इसके लिए उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिससे मरीजों को तत्काल सुविधा मिल सकेगी हेल्पलाइन नंबर- 9993335255, 9754945099, 7987990538 से सुविधा मिल सकेगी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा प्रारंभ के दौरान एनएसयूआई नगर अध्यक्ष निशांत चौबे, सत्यजीत सिंह, शुभम तिवारी, रंजीत कश्यप उपस्थित रहे।
