Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

शहनाई बजने से पहले मातम की गूंज, मां की अर्थी संग उठी बेटे की बारात // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवादसूत्र :- मो जमीर अख्तर, हजारीबाग (झारखंड)
हजारीबाग के टाटीझरिया के टाटी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. जहां एक तरफ लड़के की बारात उठ रही थी वहीं, दूसरी तरफ उसकी मां की आर्थी उठ रही थी. इसको देखकर गांव हर किसी का कलेजा मुंह पर आ गया.

गौरतलब है कि चिटू अगेरिया के बेटे संजय कुमार अगेरिया की शादी 20 मई को होने वाली थी. इस दौरान घर पर शादी का उत्साह था, घर के सदस्य शादी के कामों में जुटे हुए थे. संजय और उसकी मां एक दिन पहले ही विष्णुगढ से शादी के लिए कपड़े खरीद लाये थे. इस दौरान रविवार शाम को संजय कुमार अगेरिया की मां की तबियत ख़राब हो गई. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

इस दुःख की घड़ी में भी गांव समाज के लोगों ने दाह संस्कार करने से पहले उसके बेटे का शादी कराने का फैसला लिया ताकि शादी को आगे कुछ समय के लिए टाला न जाए. दुःख की इस घड़ी में भी लोग जहां परिवार के लोगों को सहारा देने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वो लड़के के परिवार वालों को शादी की बधाई दें या फिर इस दुःख की घड़ी में सहारा दे