
शहर में लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए अप्पर सदर एसडीओ सड़क पर निकल कर की निरीक्षण जहां पर कमियां पाई गई । बेबजह घूमने बालो पर कसा शिकंजा सरेआम बीच रोड पर लॉक डाउन तोड़ने बालो को , बीच रोड पर कराया उठक बैठक कई लोगो पर चलाई लाठियां व एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की करते हुए एफआईआर दर्ज का दिया निर्देश।
इस संबंध में अपर एसडीओ गया सदर राजीव रोशन ने बताया कि निर्देश दिया गया है कि जहां भीड़भाड़ वाला इलाका है वहां का कंटेनमेंट जोन बनाकर करो ना बीमारी को रोकथाम है के लिए ताकि करो ना बीमारी से बचा जा सके लोगों को और करुणा का चैन तोड़ा जा सके साथ ही उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उसके प्रधान के अनुसार उनको करवाई की जा रही है कि नहीं के द्वारा एफ आई आर दर्ज हो रहा है यदि अगर एफ आई आर के मुताबिक उनकी अपराध है तुमको पर f.i.r. किया जा रहा है कि नहीं के द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है और जो दुकाने लॉक डॉन का अनुपालन नहीं किए हैं वह दुकानें सील की जा रही है।
