Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डीएम शशांक शुभंकर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु की बैठक // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता- तुफैल अहमद, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज़िला समाहरणालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रूप से ज़िले में कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर किये जा रहे कार्यों यथा टेस्टिंग, सेनिटाईजेशन, टीकाकरण, चाईल्ड डीसीएचसी इत्यादि की समीक्षा की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता लोक शिकायत निवारण, सिविल सर्जन समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए सभी संबंधित वरीय पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारीयों को एवं डीसीएचसी प्रभारी पदाधिकारी को निदेशित किया गया। कोविड-19 से मृत व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र उनके परिजन को विधिवत रूप से देने हेतु सभी डी0सी0एच0सी0 एवं सभी पी0एच0सी0 के प्रभारी पदाधिकारी को निदेशित किया गय। सभी डीसीएचसी एवं कोविड केयर सेंटर में वेन्टीलेटर चालू करने का निदेश दिया गया। जिले के सभी पंचायतों में 10 बेड एवं 10 ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता वाले कोविड केयर सेंटर बनाने का निदेश दिया गया। साथ हीं स्वास्थ्य से संबंधित अन्य सभी उपकरण तैयार अवस्था में रखने का निदेश दिया गया। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड19 मरीजों के अनुश्रवण के लिए बिहार सरकार द्वारा एचआईटी एप्प लॉन्च किया गया है, जिसे जिले के सभी ए0 एन0 एम0 को अपने मोबाईल में इंस्टॉल करने का निदेश दिया गया। सदर अस्पताल में पी0 आई0 सी0 यू0 का निर्माण हो रहा है, उसे दस दिनों के अंदर चालू करने का निर्देश योजना पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही साथ बच्चों के लिए डी0सी0एच0सी0 हेतु स्थलों का चयन करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा चाइल्ड केयर की तैयारी पंचायत स्तर पर एवं चाइल्ड मास्क मंगवाने का आदेश दिया गया है व बच्चों की देखरेख एवं निगरानी के लिए एक स्वास्थ्य टीम का भी गठन करने का आदेश दिया गया। इसकी जानकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी ऋषव राज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।