
चतरा में नियमों की अनदेखी करने वाले शहर के चार दुकानों को सदर अंचल अधिकारी ने अभियान चलाकर सील कर दिया। सीओ ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने एवं विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से शहरी छेत्र के विभिन्न स्थानों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 27 मई तक के लिए विस्तारित किया गया है। जिसके तहत दोपहर दो बजे तक ही आवश्यक सामग्री की दुकानों को खुले रखने एवं तीन बजे तक आमजनों को गतिविधियों की अनुमति है। जारी निर्देशो के अनुपालन के लिए प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी कड़ी में कपड़ा, सृंगार, बर्तन दुकान नियम के विरुद्ध खोलकर सामान बेच रहे थे। उन्हें साक्ष्य के साथ पकड़ा गया। थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि कपड़ा दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, फुकन के भीतर 15-16 खरीदार को रखे हुए था और बाहर से शटर बंद कर दिया था। इस क्रम में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से करीब साढ़े चार हज़ार रुपये का अर्थ दंड भी वसूल किया गया।
