Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

सामाजिक सेवा का विस्तार, मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर निशुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवादसूत्र- नबीन चन्द्र महतो, सराईकेला (झारखण्ड)
सरायकेला जिला के चण्डिल के श्याम कला भवन के द्वारा ऑक्सीजन सेवा का शुरुआत किया जा रहा है साथ ही सभी कोरोना संक्रमित परिवारों को भाप लेने वाला मशीन निशुल्क दिया जाएगा कला भवन के सचिव संजय चौधरी ने आगे कहा सामाजिक सेवा का विस्तार करते हुए सभी मरीजों के लिए जरूरत पड़ने पर निशुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था की है जिससे कोई भी मरीज डॉक्टर के परामर्श एवं अपना आधार कार्ड दिखाने पर उन्हें ऑक्सीजन निशुल्क उपलब्ध कराए जाएगा साथ ही ऑनलाइन डॉक्टर से परामर्श करने की व्यवस्था संस्था के द्वारा की जा रही है फिलहाल अभी हमारे पास 3 बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है साथ ही 2 दिनों के भीतर और पांच ऑक्सीजन सिलेंडर आ जाएगा मालूम हो कि श्री श्याम कला भवन के द्वारा पिछले 25 तारीख से कोरोना संक्रमित 10 परिवारों को अभी तक 1000 लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुके हैं साथ ही मरीज की आवश्यकता के अनुसार दवा सहित अन्य सामान भी घर पहुंचा कर दिया जा रहा था हमारे संस्था के द्वारा जारी किए गए नंबरों पर आगे भी कोई भी मरीज उनका परिवार हमारी सेवा ले सकता है उन्होंने कहा पिछले 24 वर्षों से लगातार श्री श्याम कला भवन चांडिल मैं पूर्णता धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है लेकिन पिछले 2 वर्षों से धार्मिक के साथ-साथ अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए गरीब गुरबा परिवार के मदद के लिए एवं समाज हित के लिए सदैव तत्पर है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष दुर्गा चौधरी उपाध्यक्ष राजीव साहू, रोहित चौधरी, मयंक रूंग्टा, बबलु, हरीश सुलतानिया, मोंटी चौधरी दिलीप महतो, दीपक महतो अन्य सदस्य उपस्थित थे।