
कोरोना महामारी में कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। कुछ लोग कालाबाजारी में लगे हुए हैं। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एच एम सी एच) से ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी कर बाहर बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन (हॉस्पिटल Management) द्वारा मंगलवार को थाना में FIR दर्ज करवाई गई। ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी मामले में पुलिस ने हॉसिपिटल के ही दो वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार किया है। जबकि आउट सोर्स कंपनी एमजे सोलंकी के दो सुपरवाइजर को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
बताया जा रहा है मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की तरफ से थाना में ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने डिप्टी सुपरिडेंट डॉ0 ए के सिंह आवेदन पर थाना कांड संख्या 179/21 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में जो बाते आ रही है उसमें एक ऑटो चालक द्वारा अस्पताल का ऑक्सीजन सिलेंडर बेचा जा रहा था. जिसका पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया. साथ ही पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी हुई है. लेकिन हॉस्पिटल सूत्रों से जानकारी मिली है कि लगभग 200 सिलेंडर गायब है.
शुरुवाती जांच में यह बात सामने आयी है कि वार्ड ब्वॉय ने ही ऑक्सीजन सिलेंडर को बेचा है. बताया जा रहा है कि इस काम में हॉस्पिटल के लोगों के साथ कई समाजसेवी भी शामिल हैं. जिनका नाम जल्दी ही पुलिस सार्वजनिक कर सकती है. इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन के साथ-साथ कई अन्य लोग भी सवालों के घेरे में हैं. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि सिर्फ ऑक्सीजन ही नहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी कुछ खेल हुआ है. वहीं सूत्रों की मानें तो एच.एम.सी.एच में बेड भी बेचे जा रहे थे. गंभीर स्थिति में पहुंचे मरीज को बेड खाली नहीं होने का हवाला दिया जाता था. जबकि हॉस्पिटल में बेड खाली हुआ करते थे. यह भी बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल का ही रेगुलेटर 4000 से 5000 में बेचा जा रहा है. लोग मजबूरी में इसे खरीद रहे हैं.
