Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में एक तोरणद्वार चक्रवती की वृजपात से हुई भयंकर छति // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवादसूत्र - अनिल कुमार पटेल, लातेहार
मंगलवार के तड़के दोपहर बहुत तेज़ आंधी तूफान के साथ वज्रपात हुई जिसमें रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में दुबियखाड़ तोरणद्वार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी। इसके चपेट में कई निजीवाहन भी छतिग्रस्त होगई। जानकारी के अनुसार  बरवाडीह ग्रमीण छेत्रो में बिजली गिरने की असंका जताई जा रही है। चक्रवाती तूफान ताऊते कहर पूरे भारत वर्ष में देखी जा रही है ।
इस घटना कर्म में किसी को कोई गंभीर चोट नही आई है वहां पर मौजूद ग्रामीण सुरक्षित है । कोई हताहत की बात नही है । मौसम विभाग इसकी सूचना तीन दिनों पहले ही दे दी थी चक्रवती तूफान ताऊते का कहर पूरे प्रदेश में देखा जा सकता है।