Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

ध्रुवगंज में नवनिर्मित यात्री शेड उद्घाटन में भाजपा विधायक ने कहा विरोधी को तुष्टीकरण मुबारक, मेरा ध्येय बिहपुर के विकास पर // LIVE NEWS24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
न्यूज डेस्क : गुरूवार को भागलपुर जिलांतर्गत बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ई. कुमार शैलेंद्र ने खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज पंचायत के शक्तिस्थल के नाम से चर्चित सती माता मंदिर के समीप यात्री शेड का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद के तहत विधायक निधि के करीब सात लाख रूपये की लागत से यह यात्री शेड बना है। मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी भी उपस्थित थे। विधायक ने नवनिर्मित इस यात्री शेड के और विकास करने की बात कही।
विधायक ने कहा कि विरोधी को तुष्टीकरण मुबारक, मेरा ध्येय बिहपुर के विकास पर है। वहीं उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी बातों को विरोधी गलत तरह से समाज में लोगो के बीच प्रस्तुत कर देते हें। जबकि मैं मुस्लिम समाज के आपसी मिल्लत व एकता की सीख लेने की बात हिंदुओं से कहता हूं। जाति-पाति में न बटकर हिंदुओं को संगठित व एक होने की बात करता हूं। बिहपुर वि.स. हिंदू-मुसलमान व सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है और यह कयामत तक कायम रहेगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार व संचालन कुणाल कुमार ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गाैतम, रूपेश कुमार रूप, प्रभु प्रिंस, निरंजन कुंवर, सरपंच ललन कुंवर, रविशंकर राय, सज्जन भारद्वाज समेत भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, बाल्मिकी मंडल, दिलीप महतो, चंद्रशेखर, मेहता सच्चिदानंद, अजीत चौधरी, माटो उर्फ अजय, सिंटू, लालमोहन, सौरव, अवधेश सनगही व अरूण चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।