
डोभी:बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों के बीच प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर शिवरतीपुर द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि सरपंच संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार एवं प्रोफेसर बिरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में किया गया। संस्थान के निर्देशक रविन्द्र कुमार एवं शिक्षक गौरव कुमार संचालन कर रहे बिरेन्द्र सर ने बताया की माँ सरस्वती कोचिंग सेंटर शिवरतीपुर में पढ़ने वाले पंकज कुमार पिता चन्द्रदेव यादव पंचायत टॉप रहा एवं प्रखंड में तीसरा रैंक रहा। जिसमे पंकज कुमार 458 अंक लाया। दीपा कुमारी 449 अंक लाई है। चन्दन कुमार-440 नीतू कुमारी-439 एवं कई छात्रों ने अच्छे अंक लायें इस मौके पर सभी सफल छात्रों को घड़ी, कलम, डायरी देकर पुरस्कृत किया गया एवं उनके अभिभावक की गमछा देकर सम्मानित किया गया।
