
अयोध्या से पूजित अक्षत डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत बुनियाद बीघा गांव में सभी राम भक्तों द्वारा घर-घर जाकर बांटा गया तथा आगामी 22 जनवरी को भगवान प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी लोगों से आग्रह किया गया की सभी अपने-अपने घरों में कम से कम पांच पांच दिपक जरूर जलाएं। पूजित अक्षत वितरण करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष अभ्यास कुमार चंद्रवंशी ने लोगों से आग्रह किया कि आप सब 22 जनवरी को राम उत्सव जरूर मनायें। पूजित अक्षत वितरण करने वालों में स्वयंसेवक मनीष कुमार,आकाश कुमार, विशाल विश्वकर्मा, रोशन कुमार चंद्रवंशी, कृष्णकांत वर्मा, शुभम कुमार आदि अन्य ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
