
गया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर महा पावन दलाई लामा जी का आगमन हो गया। तकरीबन दलाई लामा गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुबह 10:00 बजे पहुंचे जहां गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर, सचिव बीटीएमसी, तिब्बत मॉनेस्ट्री के सचिव/ पदाधिकारी द्वारा महा पावन जी का स्वागत किया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से वह सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री के लिए रवाना हुए। बोधगया दोमुहान से तिब्बत मॉनेस्ट्री तक श्रद्धालुओं का काफी अधिक संख्या में कतारबद्ध रूप में खड़े बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा उनके स्वागत के लिए खड़े रहे। महा पावन सीधे तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए भव्य आयोजन किया गया। महा पावन दलाई लामा के बोधगया आने पर बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी गई।
