Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी क्षेत्र के ,तालाब , फल्गु नदी घाटों पर तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ गीतों से गूंजते रहे सभी छठ घाट। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी। डोभी क्षेत्र के ऐतिहासिक, तालाब, फल्गु नदी, सहित शहर के अन्य घाटों पर छठ महापर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान व्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य देकर संतान की मंगल कामना की।वहीं, महिलाओं द्वारा गाए जा रहे छठ गीतों से सभी छठ घाट गूंजते रहे। छठ घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचे। वहीं, कल सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा जायेगा। 
अर्घ्य के दौरान व्रतियों द्वारा गाए गए केलवा जे फरेला घवद से, ओह पर सुगा मेड़राय..., कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए..., सेविले चरण तोहार हे छठी मइया, महिमा तोहर अपार..., उगु सुरुज देव भइलो अरग के बेर... आदि गीतों से नदी घाट गूंजते रहे।