Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

तिरंगा में लिपटे जवान का शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार, राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार। LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के वारी पंचायत अंतर्गत धर्मपुर के एक जवान राजेश कुमार का शव गुरुवार की दोपहर गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार की आवाज तेज हो गई। ग्रामीण भी काफी मर्माहत दिखे। शव पहुंचने से पहले ही स्थानीय प्रशासन वाहन लेकर स्कॉर्ट करते हुए धर्मपुर गांव पहुंची। मालूम हो कि आरक्षी पुलिस के जवान गोपालगंज के जादोपुर थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी को पकड़ने के गंडक नदी में थाने की पुलिस के द्वारा नाव से सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान नाव पलटी जिससे जवान राजेश कुमार का गंडक नदी में डूबने से मौत हो गया था। शव को पहुंचते ही अंतिम दर्शन को लेकर ग्रामीण एवम आसपास के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। तिरंगा में लिपटे आरक्षी जवान राजेश कुमार अंतिम संस्कार को लेकर गांव के सारे ग्रामीण महिला, पुरुष, जवान अंतिम यात्रा में शामिल हो गए। राजकीय सम्मान के साथ धर्मपुर गांव से थोड़ी दूरी पर निरंजना नदी के तट पर धर्मपुर घाट पर बिहार पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अंत में पत्नी मनीषा रानी ने अंतिम सलामी दी। इस दौरान स्थानीय नेता भगत यादव,जाप नेता गया जिला अध्यक्ष संतोष लाल यादव,जाप नेता डोभी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र  यादव, समाजसेवी नेता तरकेशवर यादव, संतोष गुप्ता, टूटू खान,वारी पंचायत के मुखिया अनिल अजनबी, सरपंच प्रतिनिधि रामकेश्वर यादव, रामसेवक ठाकुर , संतोष ठाकुर ,वार्ड सदस्य जितेंद्र पासवान, नाई समाज के लोग सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल हुए।