
गया / बाराचट्टी l बिहार में महागठबंधन कि नई सरकार के गठन होने और राजद नेता तेजस्वी यादव को सूबे के उपमुख्यमंत्री बनने पर बाराचट्टी प्रखण्ड के राजद कार्यकताओं में काफी खुशी देखी जा रही है। सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है और लोगों के बीच मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। राजद प्रखंड अध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि बिहार मे सरकार बनने पर सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को बधाई दिया। राजद समर्थकों ने महागठबंधन सरकार बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और महागठबंधन जिंदाबाद, लालू राबड़ी व नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण देव यादव, प्रधान महासचिव निशांत खान, नज्जू खान, युवा प्रखंड अध्यक्ष शाजीद आलम, बिनोद यादव, केशर यादव, प्रमोद यादव, बवन यादव समेत अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।
