
संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
डोभी प्रखंड में तिरंगा यात्रा का बाइक रैली भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अभ्यास कुमार के नेतृत्व में निकाला गया उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में डोभी प्रखंड के डोभी पार्क ,कोठवाड़ा होते हुए करमौनी, में डोभी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता ने जोरदार जुलूस निकालकर डोभी चतरा में समापन किया गया जुलूस में डोभी प्रखंड अध्यक्ष नरेश यादव r.s.s. नेता विनोद पांडे ,मुरारी डांगी, चंदन केशरी, तुलसी केशरी, पीयूष कुमार, नितीश कुमार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे