
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
ईचागढ़ । ईचागढ़- थाना क्षेत्र के गौरांगकोचा मे पातकुम सङ़क के पास ग्रामीणों ने दो बकरा चोर के आरोप में दोनों को दौङा दौंङा कर पकड़ लिया , जबकि दो तीन बदमाश भागने में सफल हुए । दोनों को ग्रामीणों ने ईचागढ़ पुलिस को सौंप दिया । दो बदमाशों व मारूती वैन को जप्त कर लिया । मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से किसानों का बकरी चोरी हो रहा था । बकरी चोरी की घटना से ग्रामीण सतर्क हो गए और बकरे पर निगरानी रखने लगे। वहीं बुधवार शाम को एक मारूती वैन संख्या जेएच0 5एस 9636 मे 5 बदमाश सङ़क किनारे चर रहे दो बकरों को पकङकर वैन में उठा लिया । तभी ग्रामीणों द्वारा वैन का पीछा कर पातकुम के पास वैन को पकड़ लिया । वहीं मुखिया प्रतिनिधि राखोहरी सिंह मुण्डा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दो बकरा चोरों को पकड़ लिया गया और कूछ बदमाश मौके से फरार हो गया । पुछताछ मे दोनो बंगाल के पुरूलिया जिला का डाभा व पुरूलिया का रहनेवाला बताया , हांलांकि दोनों अपना नाम उल्टा सीधा बता रहा है । थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं पुंछताछ के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा ।
