Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

*जंगल छोड़ गांव में बसे गजराज, मुश्किल में साधारण मनुष्य / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

              संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)

सरायकेला । जिले के कुकडू प्रखंड क्षेत्र के डाटम गांव के जंगल में विगत कई दिनों से झुंड से बिछड़ कर एक हाथी, आए दिन गांव वालों की फसलों को नष्ट करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इससे गांव वाला को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है
। गांव से सटे जंगल होने के कारण हाथी अक्सर डेरा जमाया हुआ रहता है इस कारण अपने खेत खलियान के कामकाज मूल रूप से बाधित हो जाता है। गांव वालों के मूल रूप से रोजी रोजगार अपने खेतों में लगे फसलों के द्वारा ही मुहैया हो पाता है जबकि जंगली हाथियों के द्वारा फसल नष्ट हो जाने के कारण अपने परिवारों को लालन-पालन करने में भी बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ता है, इसके बावजूद वन विभाग हाथियों को संभालने में असमर्थ हो रहा । वन विभाग से गांव वालों के मांग है कि जल्द से जल्द हाथियों से छुटकारा मिले और हमें अपने खेतों में लगे फसलों का लाभ मिले।