
गया। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों ने जंगल में आईडी ब्लास्ट भी किया जिसमें सुरक्षा बलों बाल बाल बचे हैं। यह घटना जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा थाना के सिंघावा जंगल में हुई है। दरअसल बताया जाता है कि बीती रात सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमें नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठा कर जंगलों से मौके पर भाग निकला। वहीं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया था। फिलहाल इस घटना के बाद सुरक्षाबलों के जवानों लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे है।
