Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

सुदेश ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में किया कमाल, जीता रजत पदक / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
          संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)

आगमन पर मिलन चौक में लोगों ने किया सुदेश का जोरदार स्वागत
सरायकेला । ईचागढ़ प्रखंड के मिलनचौक में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने कराटे खिलाड़ी सुदेश कुमार महतो का भव्य स्वागत किया। ग्रामीण व समाजसेवियों ने सुदेश को तिरंगा झंडा, गुलदस्ता आदि भेंट देकर स्वागत किया। मालूम हो कि 16 जनवरी को कोलकाता में "जिटकन शितोरियू कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया" द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड के नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इन सभी प्रतिभागियों मे से एक ईचागढ़ प्रखंड के बिष्टाटांड गांव निवासी "सुदेश कुमार महतो" ने एक बार फिर इस अंतराष्ट्रीय सीनियर कराटा (ब्राउन/ब्लैक बेल्ट कैटेगरी) मे सराहनीय कला का प्रदर्शन दिखाते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया।  इनके इस प्रदर्शन ने न केवल पूरे गांव का नाम को रौशन किया बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल छा गया। कोलकाता से लौटने के बाद स्वागत करने का तांता लग गया। वहीं सुदेश कुमार महतो ने बताया की कराटे प्रतियोगिता मे मेडल प्राप्त करने के बाद मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को इस क्षेत्र मे आने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने कहा आगे जाकर और अच्छा प्रदर्शन कर गांव और राज्य का नाम रौशन करने की कोशिश रहेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भी कराटे जैसे खेलों के खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करें, ताकि इस क्षेत्र मे युवा वर्ग आगे आए। मौके पर चंदन कुमार महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, भगत सिंह मुंडा, दिलीप दास, महेन्द्र महतो, कैलाश महतो आदि उपस्थित थे।