Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

दुपहिया वाहन की लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो अन्य भागने में कामयाब। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


 

संवाददाता निरंजन कुमार,गया
गया/शेरघाटी। जिले के चर्चित सामूहिक बलात्कार का फरारी मुजरिम शेरघाटी पुलिस के गस्ती दल के हत्थे उस समय चढ़ गया, जब पास के थाना क्षेत्र से दुपहिया वाहन की लूट की वारदात को अंजाम देकर भागने के क्रम चढ़ गया। हालांकि दो अन्य भागने में कामयाब हो गये।इस संबंध में एसडीपीओ शेरघाटी प्रवेन्द्र भारती ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीते रात कुछ अपराधी डोभी थाना अन्तर्गत पीपरघाटी मोड के समीप लूट-पाट करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे और लूट की वारदात को अजाम दे रहे थे। उस दौरान एक बाइकर को अग्नेयास्त्र का भयोदन कर दुपहिया वाहन एवं उसके पास के समान की लूट कर राष्ट्रीय राज्य मार्ग स0-2 के रास्ते शेरघाटी की ओर भागने लगा जिसकी सूचना शेरघाटी पुलिस को दी गई।साथ ही उसका पीछा कुछ स्थानीय ने भी की। शेरघाटी थाना की गस्तीदल ने सूचना पर त्वरीत कारवाई करते हुए दुपहिया वाहन समेत एक अपराधी पकड़ा गया। जिसकी पहचान नीतीश कुमार परैया थाना क्षेत्र के गांव कमलदह के तौर हुई है। जिसकी तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा, एक जिन्दा कारतूस के अलावा एक अदद मोबाईल हैन्डसेट बरामद हुए। साथ ही लूट में प्रयुक्त की गई दुपहिया वाहन भी बरामद हुए। इसके अलावा डोभी थाना क्षेत्र से लूटी गई दुपहिया वाहन भी बरामद हुए। जिसे अपराधियों ने छोड़कर भागने में कामयाब हो गये थे। इस वारदात की घटना तीन अपराधी शरीक थे। इनमे दो भागने में कामयाब हो गये। पकड़े गये बदमाश से पूछ-ताछ के दौरान शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र के गुरूआ थाना क्षेत्र में पिछले साल की आखरी दिन लूट की हुई वारदात के अलावा चालू माह के 2 एवं 8 तारीख को आमस थाना क्षेत्र में भी लूट की हुई वारदात में अपनी संलिप्ता कबूले है। इतना ही नही जिले के कोंच थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोनडिहा गांव के समीप वर्ष-2018 में चर्चित सामूहिक बलात्कार की घटना का आरोपी रहा है जो औरंगाबाद जेल से अपने छः अन्य साथियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से इसकी तलाश की जा रही थी। जो बीते रात पुलिस गस्तीदल के हत्थें चढ़ गया। जेल से भागने के बाद से बदमाश नीतीश कुमार लगातार संगीन अपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा था। फिलहाल जिले के विभिन्न थाने में तकरीबन आधा दर्जन संगीन वारदात को लेकर दर्ज मुकदमा में नामजद है।