Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

स्वर्गीय रामप्रसाद सिंह मुंडा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
            संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)

*शंकोसाई को हराकर रौशन स्पोर्टिंग मानकीडीह बना*                                 चैंपियन

   
नीमडीह । रविवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के पांड्रा में महसूर फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय रामप्रशाद सिंह मुंडा के स्मृति में एक दिवसीय 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ के माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो व सम्मानित अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के फाइनल में रौशन स्पोर्टिंग मानकीडीह की टीम ने 1-0 गोल से जीकेएसएससी शंकोसाई को हराकर प्रतियोगिता के खिताब को अपने कब्जे में कर लिया। विजेता रौशन स्पोर्टिंग मानकीडीह को 30 हज़ार रुपये, उपविजेता जीकेएसएससी शंकोसाई को 21 हजार रुपये, तीसरा पुरस्कार मेघनाथ स्पोर्टिंग दारुदा को 13 हजार रुपये एवं चौथा फुटबॉल एकादमी सरायकेला को 13 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। 
फाइनल खेल से पहले मैदान में जाकर मुख्य अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो एवं विशिष्ठ अतिथि हरेलाल महतो, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव, मुखिया प्रतिनिधि रामलाल सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान प्रियरंजन गोप, समाजसेवी सुनील कुमार महतो आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। मौके पर विधायक के आप्त सचिव क़ाबलु महतो, ड्रा. गुरुचरण महतो, निरंजन महतो,लालू गोप, मो.तनवीर आलम, गिड़डू यादव, इंद्रजीत महतो, मो.अकरम अंसारी, अंसार अली, नरोत्तम आदि उपस्थित थे।