
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
नीमडीह । कुकरू प्रखण्ड के जानूम (पलाशडीह) में यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूनामेंट समारोह में ईचागढ़ के लोकप्रिय समाजसेवी खगेन महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ। साथ में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,जिसमे प्रथम विजेता सुवजीत स्पोटिंग बंदावीर,उपविजेता दिलीप स्पोटिंग को मिला,मुख्य रूप में उपस्थित मुखिया ऋषिकेश सिंह मुंडा जी,मृत्युंजय महतो जी रंजन महतो जी,धनंजय महतो जी,नयन सिंह जी,समाजसेवी दीपक महतो जी,उत्तम महतो जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
