
ये दोनों सुबह से हो झाड़ू लेकर बाजार के गली गली की सफाई में लग जाते हैं और बदले में इन्हें कोई उचित पारिश्रमिक भी नहीं मिलता है। नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत मधुरापुर बाजार में सीमावर्ती जिला खगड़िया और मधेपुरा के कई गाँवों से लोग बाजार करने आते हैं। इस अहमियत को मधुरापुर बाजार के दुकानदार बन्धु जानकर भी अनजान बनते हुए अपने अपने आगे को पन्नी, प्लास्टिक, कूट कूड़ा करकट आदि को फेककर इतना गंदा कर देते है कि दिनभर बाजार आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी होती है बावजूद इसके गन्दा करने में दुकानदार बंधुओं को तनिक भी शर्म नहीं आती। अफसोस की बात है कि जो लोग अपने को होशियार और अच्छे दिमाग वाले समझते हैं वो लोग बाजार को गंदा करते हैं तथा जिन्हें लोग विक्षिप्त और मंदबुद्धि वाले समझते हैं वो बाजार की सफाई करते है।
जबकि इसका आसान सा उपाय है कि हरेक दुकानदार अपने अपने आगे में एक कूड़ादान रखे और दिनभर रास्ते पर कूड़ा फेकने के बजाय उसी कूड़ेदान में रखे। Covid-19 के घातक वेरिएंट ओमिक्रोन से बचने हेतु स्वयं की स्वच्छता, अपने आसपास की स्वच्छता , सार्वजनिक स्थान जैसे बाजार की स्वच्छता का होना नितांत आवश्यक है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बाजार के दुकानदार बन्धु एवं सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारी इस ओर अवश्य ध्यान देंगे।
डॉ. सुभाष कुमार विद्यार्थी
सचिव - शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया नारायणपुर
