
संवाद सूत्र नवीन चन्द्र महतो (सरायकेला)
सरायकेला के जिला मुख्यालय में आजसू पार्टी की अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर ओबीसी के हक व अधिकार की मांग को लेकर सामाजिक न्याय सह उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित आजसू के प्रदेश सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार जिन वादों के आधार पर चुनाव जीत कर सत्ता में आई बाद में उन्ही वादों को भूल गई। अब हम सरकार को किए गए वादे को याद दिला रहे हैं तो सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। कहा कि सरकार गरीबों के साथ वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी को मिल रहा आरक्षण नही के बराबर है।
