
इस अवसर पर मिशन के सचिव डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा कि छात्र ही देश के भावी कर्णधार हैं इसलिए इनको संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार के तहत अपने प्रतिभा को निखार कर शिक्षित और सुयोग्य नागरिक बनने का सुअवसर प्राप्त है। डॉ विद्यार्थी नें कहा कि बिहार सरकार छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए हर संभव सहायता दे रही है जिसका लाभ लेना छात्रों का संवैधानिक अधिकार है।
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए अधिकार के साथ साथ कर्तव्य का सविस्तार बोध कराते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठता एवं सदाचार का पाठ पढ़ाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक सूर्यप्रकाश एवं संचालन रविकांत शास्त्री ने किया। इस अवसर पर शिक्षक सदय कुमार, सुबोध साह सहित करीब 250 छात्र उपस्थित थे।
