
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी पंचायत में "आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वार " कार्यक्रम को शुभारंभ जिला के डीडीसी, ईचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो ,निमडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकरचार्य सामंद , अंचल अधिकारी संजय पांडे, ग्रामीण बैंक प्रबंधक , जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनिता पारित, झिमड़ी पंचायत मुखिया श्रीमति सरस्वती सिंह, प. समिति सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो ने संयुक्त रूप से किया।
(गोद भराई करते हुए)
कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन ,पीएम आवास, विद्युत आपूर्ति, मनरेगा, पशुपालन, कार्यक्रम में हाथो हाथ वृद्धा पेंशन के लाभुको को स्वीकृति पत्र वितरण,और बहुत सारे समस्याओं का इस कार्यक्रम में समाधान हुआ।साथ ही महिला समिति को परिसंपत्ति का वितरण किया गया, साथ में गर्भवती महिलाओं के बीच गोद भराई सामग्री दिया गया , फैलेरिया से ग्रसित लोगो को दावा एवं उपर्युक्त सामग्री मुहैया कराई गई, ई श्रम पोर्टल पर योग्य लाभुको को जोड़ा गया। 200 डोज कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में पहुंचे लोगो के बीच किया गया।कार्यक्रम को सफल करने के लिए पंचायत के लोग बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बहुत सारे समस्या का समाधान भी हुआ।
कार्यक्रम के साथ साथ माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो जी ने झिमड़ी उच्च विद्यालय का निरीक्षण भी किया । उक्त निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंकिम चंद्र बेरा ने स्कूल के समस्या से अवगत कराया। विधायक महोदोया ने उक्त समस्या को विधायक निधि द्वारा दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।
