Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

स्कॉर्पियो से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 560 लीटर स्प्रिट की बरामद, पुलिस को देख कर चालक फरार। // Live news 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

  

संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/बाराचट्टी । बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जाँच चौकी सूर्यमंडल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सुबह उत्पाद विभाग पुलिस ने 560 लीटर स्प्रीट के साथ एक स्कार्पियों वाहन को जब्त किया है. पुलिस प्रशासन को देख स्कॉर्पियो वाहन का चालक भागने में सफल रहा उत्पाद पुलिस द्वारा झारखण्ड-बिहार समेकित जाँच चौकी पर कार्रवाई करते हुये स्कॉर्पियो वाहन से स्प्रिट को जब्त किया गया है.सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश जी ने बताया कि बिहार में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उत्पाद विभाग ने रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो जिसका रजिस्ट्रेशन न0-सी जी 07 एम ए 3211 के चालक पुलिस गश्ती दल को देखते ही स्कॉर्पियो वाहन का चालक वाहन छोड़ भाग गया उत्पाद विभाग ने जब वाहन की जांच की तो 16 गैलेन स्प्रिट बरामद हुआ। जांच में प्रत्येक गैलन में 35 लीटर स्प्रिट भरा हुआ पाया गया। निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार सिंह के अगुआई में यह सफलता मिली है। स्कॉर्पियो जब्त करते हुये वाहन के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्प्रिट का कारोबार नकली देशी शराब बनाने के लिए किया जाता है।