Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

पंचायत चुनाव में खर्च का आय व्यय ब्यौरा जमा करने का निर्देश में मात्र 50 लोग ही किया जमा। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 

संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तमाम ए एप्रखंड के प्रत्याशियों से डोभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने आय व्यय का ब्योरा जमा करने की अपील किया है। इसके वावजूद लेखा सहायक रजनी ने बताई शनिवार के शाम तक मात्र पचास प्रत्यशियो ने ही अपना ब्योरा जमा किया। 
बतायी इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। परंतु जिन प्रत्यशियो ने प्रपत्र जमा नही किया।  अगले दिन यानी सोमवार को विलम्ब स्पष्टीकरण के साथ जमा करेंगे।  मालूम हो कि डोभी प्रखंड में पंचायत चुनाव 15 नवम्बर 2021 को सम्पन्न हो गया। पंचायत चुनाव के एक सप्ताह के अंदर आय व्यय का ब्योरा विहित प्रपत्र 29,30 के अनुसार जमा करना होता है। परंतु डोभी प्रखंड के प्रत्यशियो ने ऐसा नही किया। अतः फिर से उन्हें अपील किया गया है।
एक सप्ताह के अंदर ब्योरा जमा करें अन्यथा निर्वाचन आयोग के बेबसाईट पर अपलोड नही किया जाएगा। आने वाले भविष्य में उन्हें परेशानी हो सकती है। मालूम हो कि पंचायत चुनाव में कुल 1348 लोगो ने बिभिन्न पदों के लिए एनआर कटाया था। जिसमे जो प्रत्याशी  जीते है या हारे है दोनों प्रत्यशियो को ब्योरा का प्रपत्र जमा करना है। शपथ ग्रहण की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के अगले आदेश के बाद किया जाएगा।