
संवाददाता : सम्भू सेन (सराइकेला)
ईचागढ़। 18 दिसंबर 2021 शनिवार को स्वास्थ्य उप केन्द्र गौरांगकोचा स्थित प्रांगन में आदिबासि कुड़मि समाज की एक बैठक समाजसेवी अर्जुन महतो हिदंइआर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसका संचालन प्रकाश महतो केटिआर ने किया । बैठक में आदिबासि कुड़मि समाज ईचागढ़ प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया सर्वसम्मति से अध्यक्ष -निर्मल महतो, सचिव-आशीर्वाद महतो,
संरक्षक-धनंजय महतो, जगदीश महतो।
सदस्य-अर्जुन महतो, प्रेमचंद महतो, चंद्र मोहन महतो, रामविलास महतो, चंडी चरण महतो,देवेशवर महतो, रमेश महतो।
मोके पर मुख्य अतिथि सरायकेला खरसावाॅ जिला के जिलाध्यक्ष मनोज महतो टिड़ुआर ने सभी को अभिनन्दन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी ओर सभी को संगठन के नीति नियमों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया । सभी को सदस्यता ग्रहण कर संगठन के साथ मिलकर समाज हित में भागीदारी निभाने की बात कही ।अन्य वक्ताओं ने समाज से सजग होकर आगामी जनगणना में जनजाति - कुड़मि, मातृभाषा- कुड़मालि, धरम (धर्म) - सारना दर्ज कराने की बात कही । मोके पर मुख्य रूप से उपस्थित पुर्वी सिंहभूम जिला सदस्य प्रकाश महतो केटिआर,सरायकेला खरसावाॅ जिला सदस्य- पंचानन महतो केटिआर, राजेश महतो मुतरुआर, कुकड़ु प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ बिभीषण महतो बंसरिआर, कोषाध्यक्ष शशीभूषण महतो सांखुआर,सह सचिव-धनंजय महतो हांसतुआर चाण्डिल प्रखण्ड अध्यक्ष राजकिशोर महतो टिड़ुआर,शरोहिण महतो, महावीर महतो, परीक्षित महतो आदि उपस्थित थे।
