Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में सातवें चरण कि पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा की बीच हुई संपन्न। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी।बिहार में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सातवें चरण कि मतदान गया जिला अंतर्गत डोभी, बोधगया एवं टनकुप्पा में शांतिपूर्ण ढंग से समापन हुई। जिसमें कहीं 60 प्रतिशत तो कहीं 70 प्रतिशत वोट पड़े।जिसमें अतिनक्सल क्षेत्र डोभी में चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कि गई थी। मौके पर मौजूद शेरघाटी एसडीएम ने बताया कि जहां जहां रेड जॉन है उन्हें चिन्हित कर कि कड़ी निगरानी किया जा रहा है। वहीं डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि कि डोभी प्रखंड में पांच पंचायत नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जिसे देखते हुए मोटरसाइकिल से भी फॉर्स लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और सभी काफी चौकन्ने है ताकि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो। और एक परिंदा भी पर मार ना सके।मतदाता शिवनंदन यादव आदि ने बताया कि हमारे गांव में सभी लोग अपने मत को अपने अनुसार दे रहे हैं किसी भी प्रकार को किसी के द्वारा बाधा नहीं पहुंचाया जा रहा है सभी बारी बारी से शांति पूर्वक अपने मत को दे रहे हैं। पत्रकारों से बातचीत में कई मतदाता ने कहा कि हम विकास के आधार पर प्रतिनिधि को वोट कर रहे हैं। साथ साथ कई मतदान केंद्र पर कॉरोना टीकाकरण का भी व्यवस्था किया गया था।