Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कड़ी सुरक्षा के बीच 3 प्रखंडों की मतगणना जारी, टनकुप्पा, बोधगया व डोभी प्रखंड की हो रही मतगणना। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता निरंजन कुमार, गया
गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित टनकुप्पा, बोधगया एवं डोभी प्रखंड में हुए मतदान के मतों की गिनती जारी है। मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले के टनकुप्पा प्रखंड के मतों की गिनती जगजीवन कॉलेज में हो रही है। जबकि बोधगया और डोभी प्रखंड के मतों की गिनती का कार्य गया कॉलेज के प्रांगण में जारी है। मतगणना को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ कॉलेज परिसर के बाहर लगी हुई है। वही मतगणना स्थल पर कई प्रत्याशी व उनके समर्थक जुटे हुए है। परिणाम को लेकर प्रत्याशियों के दिल की धड़कने में बढ़ी हुई है। तीनों प्रखंडों की कुल 36 पंचायतों में मतदान हुआ था। जिनके मतों की गिनती का कार्य जारी है। कुल 4069 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो रहा है।
मतगणना के लिए सीसीटीवी, वीडियो कैमरा एवं नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
टू लेयर सुरक्षा व्यवस्था से गुजर कर प्रत्याशी व काउंटिंग एजेंट को अंदर प्रवेश की इजाजत दी गयी है। बगैर पास के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं है।